दूसरी लहर का अंत या तीसरी लहर की आहट? 6 महीने में कोरोना के एक्टिव केस सबसे कम

 

दिल्ली  ।भारत में कम होते कोरोना वायरस के मामलों से कुछ राहत तो मिली है लेकिन कोरोना की तीसरी लहर का खतरा अभी टला नहीं है। छह महीने में पहली बार देश में कोविड के एक्टिव केस तीन लाख से नीचे आए हैं। 20 राज्य ऐसे हैं जहां 100 से ज्यादा केस दर्ज किए जा रहे हैं और 10 ऐसे जहां 100 से कम मामले सामने आ रहे हैं। यह जितनी खुश होने की बात है उतनी चिंता करने की भी है क्योंकि दूसरी लहर के आने से पहले भी फरवरी में मामलों का गणित ऐसा ही था। उस दौरान भी आधे से ज्यादा कोरोना मामले केरल और महाराष्ट्र से ही थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 2,99,620 थी। डेटा से पता चलता है कि यह 191 दिनों (छह महीने) में सक्रिय मामलों की सबसे कम संख्या है, यहां तक ​​​​कि भारत में रविवार को कोरोना के नए 26,041 नए मामले भी दर्ज किए। रिपोर्ट किए गए कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या अब 3,36,78,786 है, जबकि कोरोना से हुई 276 ताजा मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 4,47,194 हो गई है।

केरल में बड़े पैमाने पर कोरोना में उछाल देखने के बाद अब एक सप्ताह से मामलों में गिरावट का यह लगातार चौथा सप्ताह था। मई में, महामारी की दूसरी लहर के चरम के दौरान, सक्रिय मामलों की संख्या यहां बढ़कर 37.45 लाख हो गई थी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली