इन्टेक हैरिटेज क्विज के लिए ऐश्वर्या एवं रिदित का चयन

 


भीलवाड़ा। भारतीय सांस्कृतिक निधि (इन्टेक) की विरासत शिक्षा एंव संचार सेवा, नई दिल्ली द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के लिए भीलवाड़ा से दो छात्रों का चयन हुआ है। चेप्टर कन्वीनर बाबूलाल जाजू ने बताया कि दो चरणों में आयोजित चेप्टर स्तर की क्विज प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले सेंट ऐंस्लम विद्यालय की सुश्री ऐश्वर्या चतुर्वेदी और रिदित बसेर का चयन हुआ है। विद्यालय प्रतियोगिता प्रभारी गुमानसिंह पीपाड़ा ने बताया कि राज्य स्तर पर जयपुर में आयोजित होने वाली क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इन दोनों छात्राओं को भीलवाड़ा चेप्टर द्वारा जयपुर भेजा जायेगा। क्विज प्रभारी राजीव दाधीच के निर्देशन में चेप्टर स्तर पर  प्रतियोगिता दो चरणों मे ऑन लाइन आयोजित की गई।

चैप्टर कन्वीनर बाबूलाल जाजू ने बताया कि प्रथम चरण में जिले की आठ स्कूलों से 99 छात्रों ने हिस्सा लिया। अंक के आधार पर जिन 12 छात्रों का चयन दूसरे राउंड के लिए हुआ उनमें सेंट ऐंसलम स्कूल की ऐश्वर्या चतुर्वेदी, परी पगारिया, रिदित बसेर, प्रियंवदा आशिया, सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल से खुशबू कपूर, पृथ्वी सोनी ,सृष्टि जैन, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल बनेड़ा से अनिल शर्मा ,दिव्यांशी पालीवाल,मनीषा शर्मा  एवं सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से आर्ची जोशी एवं अवनी बापना थी। प्रतियोगिता में शामिल 99 प्रतिभागियों को भीलवाड़ा चेप्टर की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेगें और चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली