सांगानेर में हाई लेवल ब्रिज बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, आन्दोलन की दी चेतावनी

 

भीलवाड़ा (सम्पत माली)। विधानसभा बजट में घोषणा के 20 महीने बाद भी सांगानेर स्थित कोठारी नदी पर हाई लेवल ब्रिज निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से नाराज सांगानेर और सालरा ग्राम के लोगों ने आज कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि 45 दिन के भीतर अगर निर्माण कार्य शुरू नहीं होता है तो ग्रामीण नगर विकास न्यास के बाहर धरना देंगे।
पूर्व पार्षद राजू जांगिड़ के नेतृत्व में आज बड़ी संख्या में ग्रामीण जिला कलक्टर कार्यालय पहुंचे और वहां सांगानेर नदी पर पुल बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि 20 महीने पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सांगानेर नदी पर हाई लेवल ब्रिज बनाने की घोषणा की थी लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हो पाया। ग्रामीण इसे लेकर कई बार ज्ञापन दे चुके है। लेकिन इस पुलिया के लिए अभी कोई काम शुरू नहीं हो पाया है। नदी पर वर्तमान में बना हुआ पुल काफी छोटा है। इससे आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है जबकि यातायात काफी बढ़ गया है। सांगानेर में मेडिकल कॉलेज भी है जिससे आवाजाही बढ़ी है। बाद में मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में पुलिया निर्माण के अलावा सालरा ग्राम में उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक अध्यापक ही होने से शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। वहां स्टाफ तैनात करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में राजू जांगिड़ के अलावा नंदलाल भील, छोटू जाट, प्रीतेश जैथलिया, नेमीचंद, दुर्गेश मेघवंशी, बद्रीलाल जाट, भंवर कोठारी, कैलाश सुवालका आदि शामिल थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली