ग्रीन वैली स्कूल के छात्रों ने कुपोषित बच्चों को कराया भोजन
भीलवाड़ा हलचल"हम अकेले आते हैं, और हम अकेले जाएंगे, तो क्यों न हमारे पास जो समय है, उसे हम भाग्यशाली लोगों की सेवा करने में व्यतीत करें। "इसी विचार को ध्यान में रखते हुए ग्रीन वैली स्कूल के छात्रों ने एनजीओ फीडभीलवाड़ा, की देखरेख में बापू नगर स्थित आवरी माता मंदिर के पास स्लम एरिया में 50 से अधिक जरूरतमंद बच्चों को खाना खिलाया। जैसा कि सीबीएसई सितंबर महीने में अपना राष्ट्रीय पोषण माह मना रहा है, जिसमें सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों को पोषण अभियान में तेजी लाने के लिए विभिन्न गतिविधियों को करने की सलाह दी गई थी I हमारे संवाददाता से बात करते हुए छात्रों ने कहा कि “भोजन बांटने में जो आनंद महसूस होता है, वह किसी और चीज में महसूस नहीं होता। साथ ही, भविष्य के उद्देश्य के लिए छात्रों ने अपने इलाके के पास एक कुपोषित बच्चे को पौष्टिक भोजन खिलाने का संकल्प लिया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें