खनन से मंदिर में आई दरारें लोगों में आक्रोश
भीलवाड़ा( हलचल )कारोई थाना अंतर्गत ओजागर ग्राम में महादेव जी के मंदिर में दरारें आने से लोगों में आक्रोश फैल गया है वही पुजारी ने पूजा करने से भी इनकार कर दिया है इसके विरोध में लोग जमा होने की खबर है । यह जानकारी देते दूरभाष पर चावंड सिंह ने बताया कि मंदिर के पास एक खदान है जिससे मंदिर को नुकसान पहुंच रहा है उन्होंने बताया कि गांव में भी कुछ मकानों में दरार आई इससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और ग्रामीण मंदिर पर जमा होकर कलेक्टर को ज्ञापन देने भीलवाड़ा आने की तैयारी कर रहै है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें