बीच सड़क पर मिट्टी का भराव करने से जल जमाव, बारिश में घरों में भर जाता पानी

 

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- निकटवर्ती बड़ला ग्राम पंचायत के खरेड़ गांव में बीच रास्ते पर मिट्टी का भराव करने से आसपास के घरों में बारिश के मौसम में पानी भर जाता है | वही पानी भरा रहने से वहां से गुजरने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है | ग्रामीण शंभू सिंह ने बताया कि खरेड़ गांव में भाखलिया की तरफ जाने वाले रास्ते पर माताजी के पास सीसी सड़क के ऊपर मिट्टी का भराव कर दिया गया, जिसके चलते पानी की निकासी अवरुद्ध हो रही है | जिस कारण वहां पानी भरा रहता है और कीचड़ फैला हुआ है | हल्की सी बारिश होने पर भी आसपास के घरों में पानी गुस्सा आता है | इसको लेकर कई बार शिकायत भी दर्ज कराई जा चुकी है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई | बीच रास्ते पर पानी भरा रहने से वहां से गुजरने वाले लोगों में को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है और कई बार तो दुपहिया वाहन चालक इसमें गिर जाते हैं | बड़ला सरपंच शिवराज जाट ने बताया कि जल्दी ही मिट्टी को हटाकर पानी निकासी की व्यवस्था सुचारू कर दी जाएगी ||

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज