धरियावद ओर वल्लभनगर विधानसभा में उप चुनाव का ऐलान, लगी आचार संहिता
जयपुर । निर्वाचन आयोग ने राजस्थान की दो विधानसभा के उप चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा कर दी है। उदयपुर जिले की वल्लभनगर व प्रतापगढ़ जिले की धरियावद विधानसभा में उपचुनाव के लिए मतदान 30 अक्टूबर को होगा तो परिणाम 2 नवंबर को आएंगे। चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। उदयपुर जिले की वल्लभनगर सीट जिले की सबसे हॉट सीट है क्योंकि वहां पर त्रिकोणीय मुकाबला होता है। कांग्रेस व भाजपा के साथ ही वहां जनता सेना मैदान में रहती है। यहां से विधानसभा पहुंचे पूर्व गृहमंत्री गुलाबसिंह शक्तावत के बेटे गजेन्द्र सिंह शक्तावत का कोरोना से निधन होने के बाद सीट खाली हो गई थी। वल्लभनगर सीट का संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ़़ लगता है। जब राजसमंद में उप चुनाव घोषित हुए तब ही वल्लभनगर में उप चुनाव होने थे लेकिन निर्वाचन आयोग ने उस चरण में यहां का कार्यक्रम घोषित नहीं किया था। प्रतापगढ़ जिले की धरियावद विधानसभा सीट का अधिकांश हिस्सा उदयपुर जिले में आता है और उसका संसदीय क्षेत्र उदयपुर लगता है। धरियावद में भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा का कोरोना से निधन होने के बाद सीट खाली हो गई। देखे पूरा चुनावी कार्यक्रम |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें