सोयाबीन फसल पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन
भीलवाड़ा । कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत बिजौलियाँ पंचायत समिति के मकरेडी गाँव में सोयाबीन फसल पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डाॅ. सी. एम. यादव ने किसान भाईयों को तिलहन फसलों में उन्नत तकनीक अपनाकर उत्पादकता बढ़ाने तथा समय-समय पर मृदा की जाँच करवाकर आवश्यक पोषक तत्त्वों को ध्यान में रखते हुए फसल बुवाई करने की आवश्यकता प्रतिपादित की। डाॅ. यादव ने कृषक हितार्थ केन्द्र की योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी देते हुए आह्वान किया कि किसान भाई कृषि सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण हेतु केन्द्र के वैज्ञानिकों से सम्पर्क स्थापित कर कृषि में नवाचार करें। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें