भादवी छठ पर रेली निकालने को लेकर देव मित्र मंडल की बैठक संपन्न

 


जबरकिया (भेरू लाल गुर्जर) । आसींद अंतरराष्ट्रीय तीर्थ स्थल भगवान श्री देवनारायण की जन्म भूमि मालासेरी डूंगरी पर भादवी छठ को लेकर श्री देव मित्र मंडल द्वारा रैली के उपलक्ष में मीटिंग का आयोजन किया गया। यह बैठक पुजारी हेमराज पोसवाल के सानिध्य में हुई। बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष रामचंद्र पायलट ने की जिसमें सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि कोराना की सभी गाइडलाइन की पालना करते हुए 11 सितंबर को सुबह 11 बजे से शुरू होगी । यह रैली मालासेरी से शुरू होकर बंक्यारानी, तामेश्वर की बावड़ी, बरसनी, सगसजी के होते हुए,   गोठा दडावट जाएगी वहां से मुख्य बाजार में होते हुए सवाई भोज पहुंचेगी  ।

पुजारी हेमराज पोसवाल ने बताया कि भादवी छठ कि तैयारी को लेकर बैठक की गई जिसमें शोभायात्रा में श्री देव मित्र मंडल की ओर से वाहन रैली निकाली जाएगी और बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा की तैयारी की गई। रामचंद्र पायलट ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भादवी छठ मनाने का निर्णय लिया गया । भगवान श्री देवनारायण की वाहन रैली के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी और इस मौके पर देव मित्र मंडल प्रदेश महामंत्री लक्ष्मण गुर्जर, जिलाध्यक्ष भागीरथ बारवाल, सुखदेव बुकण, सुखदेव चाड, भंवर लाल, प्रकाश फागण, राज चित्तौड़िया ,श्यामलाल, सुरेश, जगदीश, कल्याण, लादूराम, दुदाराम, सुरेश, रघुनाथ, ओम प्रकाश ,डालूराम ,शिवलाल, रमेश गुर्जर ,शंभूलाल ,सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत