बजरी माफिया वाहन से प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी को टक्कर मारकर भागा
चित्तौड़गढ़ / जिले के गंगरार क्षेत्र में प्रशिक्षु आईपीएस को बजरी माफिया टक्कर मारकर भाग गया। प्रशिक्षु IPS समीपवर्ती भीलवाड़ा जिले से बजरी माफिया का पीछा कर रहे थे। हादसे में अधिकारी बाल-बाल बचे। पुलिस हाईवे पर एक होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर जांच कर रही। भीलवाड़ा में तैनात प्रशिक्षु IPS हरिशंकर यादव को अवैध बजरी से भरे वाहन चित्तौड़गढ़ आने की सूचना मिली थी। इस पर उन्होंने वाहन का पीछा किया। वाहन का पीछा करते हुए चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार क्षेत्र में आ गए। सोनियाणा से आगे पहुंचने के बाद पुलिस ने बजरी से भरे वाहनों को रोकने की कोशिश की। वाहन चालक प्रशिक्षु IPS के वाहन को टक्कर मारकर भाग निकला। हादसे में अधिकारी बाल-बाल बच गए। सूचना पर भीलवाड़ा और गंगरार पुलिस सक्रिय हो गई। भीलवाड़ा से पुलिस अधिकारी और गंगरार थाना प्रभारी शिवलाल मीणा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हाईवे पर एक होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। उसके जरिए वाहनों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें