विद्यालय में छात्रों का तिलक लगा किया स्वागत, दी चॉकलेट
भीलवाड़ा (प्रकाश चपलोत) शिक्षा के मन्दिर पर डेढ साल से लटकें ताले सोमवार को खुले गये। इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के बच्चों की चहल-पहल शुरू हो गयी। स्कुलों में गुरूजनों ने बच्चों का तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर उन्हे चॉकलेट भी दी गयी जिससे स्कुल का माहौल एक बार फिर हर्षोल्लास का बने और बच्चों को नामांकन अच्छा रहे। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें