बालों की तरह स्किन को भी चमका सकती है शिकाकाई, ऐसे करें इस्तेमाल
लाइफस्टाइल डेस्क। शिकाकाई का इस्तेमाल आमतौर पर बालों के लिए किया जाता है। लेकिन यह बेहद कम लोग जानते हैं कि शिकाकाई त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होती है। ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कई तरह से कर सकते हैं। नहाने के लिए शिकाकाई शिकाकाई से बॉडी वॉश बनाना बेहद आसान है। ये स्किन से जुड़ी कई तकलीफों से लड़ता है और त्वचा को ग्लो देता है। सबसे पहले एक कटोरी चावल में अतिरिक्त पानी डालकर उबाल लें। जब चावल पक जाएं, तो पानी को अलग निकाल लें। जब पानी ठंडा हो जाए, तो इसमें शिकाकाई पाउडर मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। आप इसमें गुलाबजल या कोई भी इसेंशियल ऑयल मिला सकती हैं। खुजली के लिए शिकाकाई त्वचा पर खुजली होना सबसे आम समस्या है। ये न सिर्फ दिखने में अच्छा लगता है बल्कि आपको भी परेशान करती है। इसके लिए आप शिकाकाई का प्रयोग कर सकती हैं। शिकाकाई के एंटी-सेप्टिक गुण आपको खुजली से राहत देंगे। इसके लिए कच्ची हल्दी को गर्म पानी में भिगोने के बाद पीसकर पेस्ट बना लें। अब शिकाकाई को जला लें और उसका पाउडर बना लें। इस पाउडर और दूध को हल्दी के पेस्ट में मिलाकर त्वचा पर लगाएं। शिकाकाई का पेस्ट आप शिकाकाई का पेस्ट भी घर पर आसानी से बना सकती हैं। शिकाकाई के पाउडर में हल्दी और दूध मिला लें। अब इसमें इसेंशियल ऑयल भी मिला लें। त्वचा पर दाग़-धब्बों के लिए शिकाकाई त्वचा पर गहरे धब्बों के लिए शिकाकाई का इस्तेमाल आसान है। इसके लिए दो चम्मच शिकाकाई पाउडर में एक चम्मच मलाई, बादाम का पाउडर और हल्दी मिला लें। फिर इसमें दो चम्मच शहद मिलाकर इसे स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें। यह पेस्ट त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाता है और आपकी त्वचा में प्राकृतिक चमक लाने में मदद करता है। Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें