कंटीली झाड़ियों और कीचड़ से अटी गली से मच्छरजनित बिमारियों का खतरा
भीलवाड़ा (हलचल) । तस्वीर में कंटीली झाड़ियों और कीचड़ से अटी पड़ी यह गली किसी गाँव की नहीं है। यह गली वार्ड नम्बर 25 में दादी धाम रोड़ स्थित एस डी ए स्कूल के सामने गौतम आश्रम के पीछे की है। शहर में डेंगू व मलेरिया का प्रकोप छाया हुआ है लेकिन न तो वार्ड पार्षद को मौहल्ले वासियों के स्वास्थ्य की चिंता है और न ही नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों को। वार्डवासी हनुमान सिंह ने बताया कि गली में फैले कीचड़ व कंटीली झाड़ियों से मौहल्ले में मच्छरों की भरमार है, जिससे आसपास रह रहे लोगों पर डेंगू-मलेरिया का खतरा मंडरा रहा है। इस समस्या से वार्ड पार्षद राजेश सिंह सिसोदिया को भी कहीं बार अवगत कराया लेकिन उन्होंने इसे गम्भीर नहीं लिया। ऐसे में इस गली की दुर्दशा अभी भी बनी हुई है। मौहल्लेवासियों की माँग है कि दादी धाम मेन रोड़ से जुड़ी उक्त गली की साफ-सफाई सुनिश्चित करवाई जाए, ताकि यहाँ से लोगों का आवागमन भी सरल हो सके। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें