धुंवाला पंचायत में परी महाअभियान का शुभारंभ
करेड़ा (सुरेश क्षोत्रिय) । उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत धुंवाला में ग्रामसभा के दौरान सोमवार को सरपंच मांगीलाल गुर्जर की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत परिसर में परी महाअभियान का शुभारंभ हुआ। ग्राम विकास अधिकारी राहुल चौधरी ने बताया कि अभियान के दौरान पंचायत क्षेत्र में पेंशन ,खेतों पर रास्ते तथा कुए एवं ट्यूबेल दर्ज करवाने, शमशान भूमि के भूमि आवंटन , खाद्य सुरक्षा से वंचितों को जुड़वाना , विधवा पेंशन , खातेदारी जमीन शुद्धीकरण , पट्टे बनाने एवं भूमिआबादी करवाने तथा शाममिलाती खातों का बंटवारा करने सहित उपस्थित ग्रामीणों की कई समस्याओं का निराकरण किया तथा पंचायत क्षेत्र में वैक्सीनेशन से वंचित लोगों की सूची तैयार कर टीकाकरण कराने तथा विकास योजनाओं से वंचित ग्रामीणों से आवेदन लिए गए तथा पंचायत क्षेत्र के गांवों में आगामी विकास कार्यों हेतु सुझाव लिए गए। इस अवसर पर उपसरपंच रामेश्वर लाल सुथार, वार्ड पंच नारायण गुर्जर , शायरी देवी , कांता वैष्णव , बदाम देवी , धन्नालाल रायका , प्रहलाद दास, प्रेमचंद एवं राजू गुर्जर, जगदीश गुर्जर सहित कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें