भरोसा करने के लिए शुक्रिया, PM मोदी की बात सुनते ही मुस्कुराने लगे गहलोत,
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यानी गुरुवार को राजस्थान के जयपुर स्थित पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान (सीआईपीईटी) का उद्घाटन किया और राज्य के बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा जिलों में चार नए चिकित्सा महाविद्यालयों की आधारशिला भी रखी। इस मौके पर पीम मोदी ने एक संबोधन दिया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद दिया। पीएम मोदी ने कहा कि अलग-अलग विचारधारा और पार्टी होने के बावजूद उन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया, इसके लिए उनका धन्यवाद और यही लोकतंत्र की ताकत है। पीएम मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राज्य में कुछ विकास कार्यों के अनुरोध का जवाब दिया और कहा, 'जब मैं राजस्थान के मुख्यमंत्री जी को सुन रहा था तो उन्होंने लंबी सूची कामों की बता दी। मैं राजस्थान के मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करता हूं कि उनका मुझ पर इतना भरोसा है। लोकतंत्र में यही बड़ी ताकत है कि उनकी राजनीतिक विचारधारा और पार्टी अलग, मेरी विचारधारा और पार्टी अलग है। लेकिन अशोक जी का मुझ पर जो भरोसा है, इसी कारण आज उन्होंने दिल खोलकर बहुत सी बातें रखी हैं। यह दोस्ती, यह विश्वास और भरोसा लोकतंत्र की बहुत ताकत है।' |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें