गोरखपुर मनीष गुप्ता हत्याकांड: Viral वीडियो के बाद एक्शन में योगी-बर्खास्त होंगे हैवान पुलिसवाले
गोरखपुर मनीष गुप्ता हत्याकांड: Viral वीडियो के बाद एक्शन में योगी-बर्खास्त होंगे हैवान पुलिसवाले | गोरखपुर . कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। मनीष की पत्नी मीनाक्षी ने पुलिस पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। जिसके मुतबाबिक, पुलिस की मारपीट से ही मनीष की मौत हुई है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर कड़ा रुख जताते हुए कहा कि दोषी कोई भी हो छोड़ा नहीं जाएगा। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के अधीन 2 कमेटियां बनाने के निर्देश दिए हैं। जो कि पूरे मामले की जांच करेंगी। इसी बीच एक हैरान करने वाला वीडिया सामने आया है। जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी पीड़िता को धमकी भरे अंदाज में केस दर्ज न कराने की सलाह दे रहे हैं। लेकिन पीड़िता का कहना है कि वह इंसाफ लेकर रहेगी। जानिए क्या है पूरा मामला क्यों मौत के बादले मौत मांग रही पीड़िता... मृतक मनीष गुप्ता के शव के पास बिलखती हुई पत्नी मीनाक्षी। पीड़िता की मांग-मौत के बदले मौत चाहिए मृतक मनीष गुप्ता साथ में पत्नी मीनाक्षी और बेटा (फाइल फोटो)। प्रशासन ने 6 पुलिसवालों को किया सस्पेंड अखिलेश यादव पीड़ित परिवार से मिले।
मृतक मनीष गुप्ता। क्या है पूरा मामला | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें