सूरत में पांच मजिला इमारत में लगी आग पर काबू, दो श्रमिकों की मौत; 125 को बचाया

 


सूरत। गुजरात के सूरत जिले में सोमवार सुबह पांच मंजिला पैकेजिंग इकाई में भीषण आग लगने से दो श्रमिकों की मौत हो गई। कडोदरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित इस पैकेजिंग इकाई से 125 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। कडोदरा पुलिस निरीक्षक हेमंत पटेल के अनुसार सोमवार तड़के करीब 4 बजकर 30 मिनट पर चिरायु पैकेजिंग कंपनी में आग लग गई थी। आग इमारत की पहली मंजिल पर लगी और देखते ही देखते अन्‍य मंजिलों पर भी फैल गई। इमारत के अंदर फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए हाइड्रोलिक क्रेन का इस्तेमाल किया गया।

सूरत के एसडीएम के जी वाघेला ने बताया है कि आग लगने के समय 125 लोग इस इमारत में थे, आग लगने के बाद कुछ लोग इमारत से कूदने लगे थे। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो चुकी है तथा कुछ लोग जख्मी हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया है। आग इतनी भयंकर थी की देखते ही देखते आसमान काले धुएं के गुबार से भर गया। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

 

महापौर हेमाली बोधावाला ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। आग की सूचना लगते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया था। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया है कि लगभग सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है इस घटना में 2 लोगों की मौत हुई है तथा कुछ लोग जख्मी हुए हैं। राहत एवं बचाव कार्य के लिए क्रैन फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों को काम पर लगाया गया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर इमारत कि एक ओर से पानी की बौछार की तथा दूसरी ओर से ट्रेन के माध्यम से पांच मंजिला इमारत से लोगों को नीचे उतारा जा रहा था। सोमवार सुबह इमारत के निचले भाग से धुआं उठने लगा तथा इसके बाद धू-धू करके आग लग गई थी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली