सेल पर छापा, एलपी ब्रांड के नाम से बैचे जा रहे 59 जोड़ी नकली जूते जब्त
भीलवाड़ा हलचल। शहर में पुराना आरटीओ रोड पर स्थित होटल में रेडिमेड गारमेंट कंपनी के संचालक की ओर से लगाई गई सेल पर रविवार को गुडगांव की एक कंपनी की शिकायत पर प्रताप नगर पुलिस ने छापा मारा। कंपनी प्रतिनिधि का कहना है कि सेल में लुईस फिलिफ (एलपी) ब्रांड के नाम से नकली जूते बैचे जा रहे थे। मौके से 59 जोड़ी एलपी कंपनी के नाम से बैचे जा रहे नकली जूते जब्त किये गये हैं। इस संबंध में थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें