पुलिस को गच्चा देकर भाग छूटे तस्कर, लावारिस कार में मिला 70 किलो अफीम डोडा चूरा जब्त

 

चारभुजा हलचल। चारभुजा थाना पुलिस ने 70 किलो अफीम डोडा चूरा के साथ एक डस्टर कार को जप्त की है।  वही कार में सवार दो तस्कर पैदल ही भागने में सफल रहे जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
 थाना प्रभारी भवानी शंकर ने कहा कि डीएसटी टीम प्रभारी मुंशी मोहम्मद ने सूचना दी कि एक डस्टर कार मानावतो का गुड़ा की तरफ आने की संभावना है । जिसमें कोई अवैध वस्तु हो सकती है। इस पर मानवतो का गुडा चौकी पर मय जाब्ता पुलिस ने पहुंचकर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली। तभी एक सफेद रंग की कार झीलवाड़ा की तरफ से तेज गति से आती हुई नजर आई। जिसको नाकाबंदी के पास में आने पर देखा तो उक्त कार डस्टर कंपनी की थी तथा उसके आगे नंबर प्लेट पर आरजे 27 सीसी 7880 लिखे थे। कार चालक व चालक की सीट के पास एक व्यक्ति बैठा हुआ नजर आया। इस कार को रुकवाने पर चालक ने कार की स्पीड बढ़ा कर जाने लगा जिसे नाकाबंदी कर रुकवाया। कार चालक ने बेरिकेट को टक्कर मारी। जिससे बेरीकेट साइड में गिर गया। कार का देसूरी की नाल तक पीछा किया गया। नागदेवता के पास कार चालक व पास में बैठा व्यक्ति कार साइड में छोड़ जंगल में पहाड़ों की तरफ भागने लगे। पुलिस ने काफी पीछा किया, तो तस्कर भाग गए। डस्टर कार की तलाशी ली तो कार के पीछे की सीट व डिग्गी में दो काले तथा दो कट्टो में 70 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा भरा हुआ पाया गया। कार से एक प्रीपेड मोबाइल, टोल की पर्चियां व फास्टैग मिला। जिसको जप्त किया गया। कार के फोल्डिंग नंबर प्लेट लगी थी। क्षतिग्रस्त कार को मौके से थाने लाया गया। टीम दल में डीएसटी टीम प्रभारी राजसमंद के मुंशी मोहम्मद, भगवानसिंह, रामकरण, शिव दर्शनसिंह, मदनसिंह, हंसराज, भगवानाराम, गिरधारीराम कांस्टेबल थे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली