त्योहारों का रंग फीका न पड़े कोरोना के प्रति रहे सावधान !, ये बोले डॉक्टर
भीलवाड़ा(हलचल)। पितृ विसर्जन के बाद सात अक्टूबर से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहा है। दशहरा और दुर्गापूजा का आयोजन शारदीय नवरात्र में होगा। इसकी तैयारी भी जोरों पर है। वहीं ईद, दीपावली, बाल दिवस और क्रिसमस जैसे बड़े पर्व आगे आने वाले हैं। खास बात यह है कि इन त्योहारों को अपने घर-परिवार और समुदाय के बीच मनाने की खास परंपरा रही है किंतु कोरोना के चलते इसमें विशेष सावधानी बरतने के साथ ही कुछ जरूरी बदलाव लाने की भी जरूरत है ताकि त्योहारों का रंग आगे भी पूरी तरह से बरकरार रहे। इसके अलावा समुदाय को कोरोना की संभावित तीसरी लहर से भी महफूज बनाया जा सके। अविलंब कोरोनारोधी टीका लगवाएं इसके लिए जरूरी है कि अगर आप 18 साल से अधिक उम्र के हैं और अभी तक कोविड का टीका नहीं लगवाए हैं तो बगैर विलंब किए जल्द से जल्द टीका लगवा लें और त्योहारों की धूम में भी मास्क, दो गज की दूरी और हाथों की स्वच्छता का पूरा ख्याल रखे । डॉक्टर बोले- कोरोना के प्रति जागरूकता आवश्यक MGH के प्रमुख डाक्टर अरुण गोड़ का कहना है कि सरकार का पूरा प्रयास है कि कोरोना की तीसरी लहर जैसी स्थिति उत्पन्न ही न हो, इसके लिए ज्यादा से ज्यादा कोविड टीकाकरण व कोविड अनुरूप व्यवहार के बारे में समुदाय को जागरूक किया जा रहा है। आप भी त्योहार मनाएं लेकिन कोविड अनुरूप व्यवहार का पूरा ख्याल रखते हुए। राम स्नेही अस्पताल के डॉ योगेश दरगड ने कहा कि त्योहारों पर जितना संभव हो सके पकवान घर पर ही बनाएं और एक-दूसरे से खुशियां बांटें। बाहर से आने वाली वस्तुएं न जाने कितने हाथों से होकर घर तक पहुंचती हैं, ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, त्योहार का रंग भंग न होने पाए, इसलिए जरूरी है कि इन छोटे-छोटे उपायों पर पूरा ध्यान रखें। मास्क या टिश्यू पेपर को बंद डस्टबिन में ही डालें |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें