संकट - जिला मुख्यालय को छोड़कर सभी क्षेत्रों में होगी बिजली कटौती
जयपुर। कोयल की कमी से गहराए बिजली संकट के बीच जिला मुख्यालय को छोड़कर अब सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत कटौती होगी। त्योहारी सीजन के बीच नगरपालिका क्षेत्रों में 1 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 3 से 4 घंटे कटौती समय निर्धारित किया गया है। अभी तक गांव, कस्बों व कुछ छोटे शहरों तक ही कटौती की जा रही थी। जयपुर डिस्कॉम ने अधिकारिक रूप से शुक्रवार को इसके आदेश जारी कर दिए। हालांकि, अभी ग्रामीण इलाकों में अघोषित रूप से आठ घंटे तक कटौती हो रही है। बताया जा रहा है कि बिजली कटौती के हालात जल्द सुधरने वाले नहीं हैं। कारण, कोयला की कमी देश के ज्यादातर राज्यों में है और सामान्य होने में समय लगेगा। चुनाव के कारण अलवर व धौलपुर सर्किल के नगरपालिका क्षेत्र को कटौती से मुक्त रखा गया है। प्राकृतिक रोशनी का करें उपयोग कहां-कितनी देर होगी कटौती |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें