बिजली कटौती से आम जन परेशान
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के गांवों में पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती से आम जन खास परेशान है | दिन हो या रात हर वक्त बिजली की कटौती की जा रहे हैं | जिसके चलते लोगों में आक्रोश है | शाम को खाने से पूर्व लाइट चली जाती हैं जो देर रात तक नहीं आती है, जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है |वही इस समय किड़ो का रोका प्रकोप ज्यादा चल रहा है, जिसके चलते लोगों को बड़ी मुश्किल हो रही है |वही रात के समय भी बिजली कटौती होने से लोग चेन से नही सो पा रहे हैं | दिन भर खेतों में काम करने के बाद भी लोगों को रात में सुकून की नींद नसीब नहीं हो पा रहे हैं | दिन हो या रात जैसे ही बिजली की कटौती होती है लोगों की फोन विद्युत विभाग के कर्मचारियों के फोनों की घंटी शुरू हो जाती है | कोई फोन उठाता है तो कोई फोन नहीं उठाता || |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें