ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री से की जुलूस निकालने की मांग
भीलवाड़ा जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस निकालने की मांग को लेकर आज आम मुस्लिम समाज भीलवाड़ा ने जिला कलेक्टर के माध्यम से जुलूस निकालने की अनुमति की मांग की गई। जिसमें मांग की गई हर साल जश्न ए मिलाद उन नबी का जुलूस निकाला जाता है । विगत वर्ष से कोरोना काल के कारण किसी भी प्रकार का धार्मिक आयोजन नहीं हो पाए हैं। परंतु इस वर्ष कोविड-19 टिका उपलब्ध हो जाने से अधिक से अधिक लोगों ने सुरक्षा हेतु टीकाकरण करवाया है और इस वर्ष 19 अक्टूबर 2021 को ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर भीलवाड़ा में बड़े शांतिपूर्ण तरीके से हर वर्ष की तरह इस साल जुलूस का आयोजन करना चाहते हैं। ज्ञापन में हमीद रंगरेज, तंजीम अध्यक्ष साबुद्दीन शेख, पार्षद सलीम अंसारी, निसार सिलावट, सलाम अंसारी, मुस्ताक शेख, इमरान रंगरेज, आजम खान मुना किंग, जहांगीर सिलावट, आदि लोग मौजूद थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें