बच्चों को छोड़कर इसे घुमा रहे हो... जिम में चक्कर चला रहे पति और गर्लफ्रेंड की महिला ने चप्पल से ली खबर
जिम में गए थे सेहत बनाने और खिलाने लगे गुल। खबर बीवी को मिली तो वह भी पहुंच गई। फिर तो जो नजारा था कि देखने वाले भी हैरान-परेशान। यह वाकया है भोपाल शहर के कोहेफिजा इलाके का। यहां पर एक युवक और युवती की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। पीटने वाली मोहतरमा युवक की पत्नी बताई जा रही हैं और वीडियो में नजर आ रही दूसरी लड़की युवक की माशूका। वीडियो में तलाक और मुकदमे की बातें भी सुनने में आ रही हैं। फिलहाल मामला पुलिस तक पहुंच चुका है और जांच जारी है। दोस्ती और फिर अफेयर महिला ने जिम पहुंचकर चप्पल से पीटा तलाक का चल रहा है केस |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें