बिजोलिया में चोरों का आतंक , एक ओर किराना व्यवसायी की दुकान का शटर तोड़

 

 

बिजोलिया ( कपिल विजय ) : थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ गया है , अब क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं के बाद लोगों के सुरक्षित होने पर संदेह सा लगने लगा है । बीते माह एवं कुछ दिनो में हुई चोरी की घटनाओं के बाद चोरों ने बुधवार देर रात लगभग 3 बजे केसरगंज चोराहे के नज़दीक चोरी की एक ओर घटना को अंजाम दिया । इस दोरान चोरों ने चोराहे पर स्थित महावीर किराना स्टोर से 15 से 20 हज़ार की लागत के किराना सामान , नक़दी , टीवी एवं हार्ड डिस्क चोरी कर ली । जानकारी के अनुसार चोरी की घटना किराना व्यवसायी विनय जैन की दुकान पर हुई , जहां बोलेरो में आये 5 से 7 नक़ाबपोशो ने दुकान का शटर तोड़ तेल की केने , चाय पत्ती के पैकेट , टीवी , मोके पर लगे कमेरे की हार्ड डिस्क , गल्ले में पड़ी नक़दी एवं अन्य सामान चोरी कर लिये । चोरों ने इस दोरान सीसीटीवी केमरों के वायर भी काट दिये । उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनो से थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में दिनो दिन बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है । पुलिस की पकड़ से अपराधी दूर होने के चलते दिनो दिन नई घटनाओं को अंजाम दे रहे है । वही पिछले 3 दिनो में किराना व्यवसायी के यहाँ चोरी की ये तीसरी घटना है साथ ही पिछले 2 माह में अब तक चोरी की दर्जन भर घटनाओं में चोरों का कोई सुराग नही लगा है ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज