स्किन को सॉफ्ट, स्मूद और हेल्दी बनाना चाहते हैं तो खाएं सूरजमुखी के बीज
लाइफस्टाइल डेस्क। स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए सिर्फ महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट और स्किन ट्रीटमेंट पर्याप्त नहीं है, बल्कि स्किन के लिए उपयोगी डाइट भी जरूरी है। हेल्दी डाइट न सिर्फ स्किन का ख्याल रखती है, बल्कि बॉडी को हेल्दी भी रखती है। स्किन को हेल्दी रखने के लिए हम फ्रूट्स, नट्स और सीड्स का सेवन करते हैं, लेकिन आप जानते हैं कि कुछ और उपयोगी सीड्स भी हैं जो सेहत और खूबसूरती को बढ़ाने में जिम्मेदार हैं। सूरजमुखी के बीज अच्छी सेहत के लिए बेहद उपयोगी हैं। इसमें मिनरल्स, कॉपर, मैंगनीज, आयरन, जिंक, मैग्नीशियम, फोस्फोरस, पोटेशियम, कैल्शियम और सेलेनियम जैसे पौष्टिक तत्व भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं जो स्किन और डाइट के लिए जरूरी हैं। इसमें डाइटरी फाइबर और एसेंशियल फैटी एसिड्स भी होते हैं जो स्किन और हेल्थ के लिए बेहद उपयोगी है। आइए जानते हैं कि सूरजमुखी के बीज स्किन के लिए किस तरह उपयोगी हैं। स्किन को सॉफ्ट रखते हैं: सूरजमुखी के बीज में भरपूर न्यूट्रिएंटस मौजूद होते हैं जो स्किन को पोषण देते हैं। सूरजमुखी के बीजों को डाइट में शामिल कर स्किन को सॉफ्ट, स्मूद और हेल्दी बनाया जा सकता है। इनका इस्तेमाल आप सलाद और स्मूदी में डालकर कर सकते हैं। मुंहासों का बेहतरीन इलाज हैं यह बीज: मुंहासों का बेहतरीन इलाज हैं सुरजमुखी के बीज। अगर आप चेहरे के मुहांसों से परेशान हैं तो अपनी डाइट में सूरजमुखी के बीजों को शामिल करें। इनका इस्तेमाल आप सब्जी और सलाद के रूप में भी कर सकते हैं। एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर बीज स्किन इन्फेक्शन और मुंहासों से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। स्किन को हेल्दी रखते हैं: सूरजमुखी के बीजों में कॉपर और कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बॉडी में मेलेनिन प्रोडक्शन को बनाए रखने का काम करते हैं। सूरजमुखी के बीजों का सेवन करने से सूरज की अल्ट्रा वॉयलेट किरणों से स्किन को हेल्दी रखा जा सकता है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें