विभाग की जिद,खेल मैदान नही होने के बावजूद भी टूर्नामेंट फाइनल करने पर ग्रामीणों का विरोध
शकरगढ़ सांवरिया सालवी।जहाज़पुर उपखण्ड क्षेत्र की राजकीय माध्यमिक विधालय खेरुणा में 25 अकटुम्बर से जिला स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता ग्रामीणों व पंचायत प्रशासन की अनुमति के बिना ही जिला शिक्षा अधिकारी ने स्वीकृत कर दिया जबकि सरपँच सन्तोक देवी शर्मा ने ग्राम पंचायत की लेटर पेड़ पर जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर टूर्नामेंट प्रतियोगिता निरस्त करने की मांग करते हुए बताया कि खेरुणा गाव छोटा सा कस्बा है जिला मुख्यालय से लगभग 100 किमी दूर है है आने जाने का कोई साधन नही है इस मार्ग पर न रोडवेज चलती है न कोई अन्य प्राइवेट साधन है साथ ही विधालय में स्थानीय टीम नही होने के साथ खेल मैदान की भी व्यवस्था नही है गाव में टीमो के ठहरने की भी उत्तम व्यवस्था नही है इसके बावजूद पंचायत प्रशासन और ग्रामीणों की अनुमति के बिना टूर्नामेंट इसी विधालय में जबकि जिले में कई ऐसे खेल गाव है जहाँ की दर्जनों प्रतिभाएं राज्य स्तर व रास्ट्रीय स्तर पर खेली हुई है वहा टूर्नामेंट का आयोजन नही करवाकर यःहा करवाना उचित नही है दूसरी ओर ग्रामीण भी इस आयोजन को करवाने में सक्षम नही है जबकि विभाग जिद पकडे बैठे है सभी ग्राम वासी इसका बहिष्कार कर रहे है ग्रामीणों व सरपँच ने टूर्नामेंट निरस्त करवाने की मांग की। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें