फिल्मी अंदाज में रस्से के सहारे तीन मंजिला मकान से उतर कर मिलने जा रहा था प्रेमिका से, लोगों ने चोर समझ कर सौंपा पुलिस को

 


 भीलवाड़ा हलचल । शहर में महेश मार्ग पर एक तीन मंजिला मकान की छत से रस्से के सहारे उतर कर प्रेमिका से मिलने जा रहे युवक को लोगों ने चोर समझ कर पुलिस के हवाले कर दिया। यह हाइवोल्टेज ड्रामा करीब दो घंटे चला। युवक नीचे पब्लिक को खड़ा देखकर कुलर स्टैंड पर ही खड़ा हो गया। इस दौरान तेज बारिश भी हो रही थी। फिल्हाल पुलिस ने युवक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। 

सुभाषनगर थाने के दीवान गोविंद सिंह ने हलचल को बताया कि काछोला थाने के अमरगढ़ गांव का निवासी विष्णुकुमार वैष्णव पेशे से फोटोग्राफर है। उसने कुछ दिन पहले ही महेश मार्ग स्थित एक मकान में कमरा किराये लिया था। बीती रात विष्णु एक मकान की छत से रस्से के सहारे नीचे उतर कर प्रेमिका से मिलने जा रहा था, लेकिन तभी आस-पास मौजूद लोगों ने उसे रस्से के सहारे उतरते देखा। लोगों ने चोर समझ कर हल्ला मचाया तो वहां भीड़ जमा हो गई। युवक भी पिटाई के डर से ग्राउंड फ्लोर से करीब 20 फीट उपर कुलर स्टैंड पर खड़ा हो गया। इस दौरान बारिश हो रही थी। लोगों ने उसे नीचे उतारने का प्रयास भी किया, लेकिन वह नीचे नहीं आया। इसके बाद सुभाषनगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक विष्णु को नीचे उतारा और थाने ले गई। जहां आरोपित युवक ने पुलिस को बताया कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने जा रहा था, इसके लिए वह छत से सीधे सड़क पर उतरने वाला था, लेकिन लोगों ने उसे चोर समझ लिया।  पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली