आफरीदी को अणुव्रत लेखक पुरूस्कार मिलने पर किया सम्मान
भीलवाडा। इण्डियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा राजस्थान व युवा जनहित सेवा समिति रजि. भीलवाड़ा द्वारा प्रतिष्ठित व्यंग्यकार कवि पत्रकार एवं मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी फारूक आफरीदी को आचार्यश्री महाश्रमण की उपस्थिति में राष्ट्रीय अणुव्रत लेखक सम्मान से सम्मानित होने पर अध्यक्ष कय्युम मोहम्मद सक्का के नेतृत्व में तेरापंथ भवन में शोल ओढ़ाकर एवं साफा पहनाकर इस्तकबाल किया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें