केमिकल फैक्ट्री से निकलने वाले केमिकल युक्त पानी को रोकने के लिए ग्रामीणों ने बुलाई आपात बैठक, कार्रवाई नहीं होने पर प्रदर्शन की दी चेतावनी
बेरा भेरूलाल गुर्जर । बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के बेरा ग्राम के पास चल संचालित एक केमिकल फैक्ट्री से निकलने वाले केमिकल युक्त पानी को नहीं रोके जाने को लेकर ग्रामीणों में रोष है। बता दें कि इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार रात ग्रामीणों ने आपात बैठक बुलाई। बता दें कि एसएम केमिकल नामक इस फैक्ट्री में बोरवेल करवा कर पानी को अंदर छोडऩे का ग्रामीणों ने फैक्ट्री संचालक पर आरोप लगाते हुए शिकायत बनेड़ा उपखंड अधिकारी से ज्ञापन के माध्यम से की थी। इसके बाद प्रदूषण नियंत्रण मंडल की टीम ने फैक्ट्री जाकर जांच की। जिसमें फैक्ट्री के अंदर तीन बोरवेल मिले जिसको फैक्ट्री संचालक द्वारा पूरी तरह ढका हुआ था । ग्रामीणों के सहयोग से बोरवेल को खुलवा कर पानी के सैंपल लिए और जांच के लिए लेबारेट्री भेजें । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें