केमिकल फैक्ट्री से निकलने वाले केमिकल युक्त पानी को रोकने के लिए ग्रामीणों ने बुलाई आपात बैठक, कार्रवाई नहीं होने पर प्रदर्शन की दी चेतावनी

 

 बेरा भेरूलाल गुर्जर । बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के बेरा ग्राम के पास चल संचालित एक केमिकल फैक्ट्री से निकलने वाले केमिकल युक्त पानी को नहीं रोके जाने को लेकर ग्रामीणों में रोष है। बता दें कि इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार रात ग्रामीणों ने आपात बैठक बुलाई। 

बता दें कि एसएम केमिकल नामक इस फैक्ट्री में बोरवेल करवा कर पानी को अंदर छोडऩे का ग्रामीणों ने फैक्ट्री संचालक पर आरोप लगाते हुए शिकायत  बनेड़ा उपखंड अधिकारी से ज्ञापन के माध्यम से की थी। इसके बाद प्रदूषण नियंत्रण मंडल की टीम ने फैक्ट्री जाकर जांच की।  जिसमें फैक्ट्री के अंदर तीन बोरवेल मिले जिसको फैक्ट्री संचालक द्वारा पूरी तरह ढका हुआ था । ग्रामीणों के सहयोग से  बोरवेल को खुलवा कर पानी के सैंपल लिए और  जांच के लिए लेबारेट्री भेजें । 
इस समस्या का समाधान नहीं होने पर बीती रात ग्रामीणों ने आपात बैठक बुलाई।  बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि गांव के जगदीश लोहार  ने निजी स्तर पर कुएं के पानी की जांच करवाई, जिसमें 75 प्रतिशत केमिकल की मात्रा पाई गई। इससे गांव में कई तरह की बीमारियां  चर्म रोग घुटना दर्द पेट दर्द लकवे से ग्रामीण ग्रेषित हो रहे हैं। पूर्व सरपंच पृथ्वीराज शर्मा ने बताया कि  ग्राम वासियों की आपातकालीन बैठक में निर्णय लिया कि एसएम केमिकल फैक्ट्री के खिलाफ  बनेड़ा एसडीएम को ज्ञापन देकर आवश्यक कार्रवाई करवाने की मांग करेंगे । बार-बार शिकायत करने पर भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है । प्रदूषण मंडल विभाग पानी का सैंपल जांच करवाने के लिए ले गया था , लेकिन जांच रिपोर्ट का अब तक खुलासा नहीं किया गया। 
शर्मा ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिये। नहीं तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन करेंगे। इस बैठक में ग्रामवासी सत्यनारायण शर्मा जगदीश गुर्जर मांगीलाल चेची जगदीश लोहार पहलाद शर्मा उमेद सिंह छीतर सिंह गोपाल गुर्जर नंदराम गुर्जर कैलाश वैष्णव पृथ्वीराज शर्मा गिरधारी लाल शर्मा कन्हैया लाल गुर्जर शंकर गेदा आदि ने   निर्णय लिया कि  ग्रामवासी बनेड़ा उपखंड कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन देकर अपनी समस्या के समाधान की मांग करेंगे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली