Petrol-Diesel की कीमतों में फिर लगी आग, अब इतने रुपए में मिल रहा 1 लीटर तेल

 

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। कच्चे तेल की कीमतों में अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में गिरावट आ रही है। लेकिन यहां तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए। तेल मार्केटिंग कंपनियों ने गुरुवार को डीजल के दाम में 35 पैसे की बढ़ोतरी की है, जबकि पेट्रोल 30 पैसे महंगा कर दिया है। दिल्ली में अब Petrol के रेट 103.24 रुपये हो गया है जबकि डीजल 91.77 रुपये प्रति लीटर है।

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में बुधवार को डीजल का भाव 38 पैसे बढ़कर 100.49 रुपये प्रति लीटर के अबतक के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया था। वहीं पेट्रोल 31 पैसे की वृद्धि के साथ 111.49 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिका था। आज वहां ये रेट और चढ़ गए। पेट्रोलियम कारोबार से जुड़े स्थानीय प्रतिनिधियों ने बताया कि शहर में पेट्रोल और डीजल के दामों में अब केवल 11 रुपये का फर्क रह गया है।

गौरतलब है कि कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में इजाफे के कारण भारत की पेट्रोलियम कंपनियां भी ईंधनों के दाम लगातार बढ़ा रही हैं। भारत अपनी जरूरत का करीब 85 फीसद कच्चा तेल आयात करता है। आयातित कच्चे तेल को पेट्रोल और डीजल जैसे ईंधनों में बदला जाता है।

 बीते 10 दिन में देखें तो पेट्रोल 2.05 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है। बीते हफ्ते Crude Oil Prices 82 डॉलर के पार पहुंच गए थे लेकिन अब वे नीचे आ रहे हैं।

देश में ईंधन की कीमतें इस साल अप्रैल से इसकी खुदरा दरों में 41 वृद्धि के कारण रिकॉर्ड स्तर पर मंडरा रही हैं। यह कुछ मौकों पर गिरा लेकिन काफी हद तक स्थिर रहा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमत अगस्त के दौरान औसत कीमतों की तुलना में लगभग 6-7 डॉलर प्रति बैरल अधिक रही है।

तेल कंपनियों द्वारा अपनाए गए मूल्य निर्धारण फार्मूले के तहत वे रोजाना पेट्रोल और डीजल की दरों की समीक्षा और बदलाव करती हैं। नई कीमतें सुबह छह बजे से प्रभावी हो गई हैं। कीमतों की दैनिक समीक्षा और बदलाव पिछले 15 दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क ईंधन की औसत कीमत और विदेशी विनिमय दरों पर आधारित है। (Pti इनपुट के साथ)

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली