शिक्षा मंत्री मंगलवार को करेंगे राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित
जयपुर, । शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला मंगलवार को शिक्षा संकुल में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के वर्ष 2021 के कक्षा 10 वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम घोषित करेंगे। यह कार्यक्रम संकुल के पंचम ब्लॉक के चतुर्थ तल पर स्थित सभागार में प्रातः 11.30 पर आयोजित किया जायेगा। अक्टूबर-नवंबर में संपन्न हुई परीक्षाओं में कक्षा 10 की परीक्षा के लिए लगभग 90 हजार एवम कक्षा 12 की परीक्षा के लिए लगभग 67 हजार विद्यार्थी एनरोल थे।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के इतिहास में यह पहली बार है की 10वीं और 12वीं के परिणाम एक साथ घोषित किए जा रहे हैं। 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित होने से 11वीं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों और विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं दे रहे विद्यार्थियों को राहत मिल सकेगी। उल्लेखनीय है की इस वर्ष स्टेट ओपन स्कूल की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं इस वर्ष मार्च-मई में आयोजित होनी थी परन्तु कोविड 19 जनित परिस्थितियों के कारण परीक्षाएं विलंब से आयोजित हुईं। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें