कड़ी सुरक्षा में राजू को एमजीएच से जेल में किया शिफ्ट, गवाहों से करवाई जायेगी शिनाख्त परेड

 


 भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा के दो कांस्टेबलों की गोली मारकर हत्या करने के मामले में शनिवार सुबह जौधपुर के बनाड़ थाना इलाके में मुठभेड़ के बाद पकड़े गये एक लाख के ईनामी तस्कर राजू फौजी को मंगलवार को यहां जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। आरोपित की जेल में गवाहों से शिनाख्त परेड़ करवाई जायेगी। इसे लेकर आज कड़ी सुरक्षा के बीच राजू को जेल दाखिल कर वा दिया गया। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कोटड़ी व रायला थाने के दो जवानों की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस की विशेष टीम ने शनिवार को मुख्य आरोपित राजू फौजी को जौधपुर जिले के बनाड़ थाना इलाके में दबोच लिया था। इससे पहले राजू ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की एक गोली राजू के घुटने में लगी थी, जिससे वह घायल हो गया था। राजू को उसी रात को पुलिस कड़ी सुरक्षा में भीलवाड़ा ले आई थी, जिसे यहां जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। राजू को आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। ऐसे में एएसपी चंचल मिश्रा के नेतृत्व में कड़ी सुरक्षा के बीच राजू को जेल दाखिल करवा दिया गया। सूत्रों का कहना है कि राजू फौजी की कांस्टेबल हत्या के मामले में गवाहों से जेल में शिनाख्त परेड करवाई जायेगी। उधर, राजू को अस्पताल से जेल तक ले जाने के लिए एंबुलेंस के साथ ही आठ वाहनों में बड़ी संख्या में हथियारबंद पुलिसकर्मी शामिल थे।  सुरक्षा टीम का नेतृत्व एएसपी चंचल मिश्रा ने किया। इसमें डीएसपी राहुल जोशी, सुभाषनगर, ट्रैफिक, भीमगंज, प्रतापनगर थाना प्रभारी व पुलिस लाइन का जाब्ता शामिल था। 
बता दें कि फौजी को अस्पताल से जेल ले जाने की जानकारी गोपनीय थी। भीलवाड़ा पुलिस के ऑफिसर्स कड़ी सुरक्षा में उसे अस्पताल से लेकर जेल गये थे।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली