हर जिले में होंगे इंटक कार्यकर्ता सम्मेलन: श्रम मंत्री

 



भीलवाड़ा (हलचल)। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) राजस्थान की कार्य समिति का 23वां अधिवेशन उदयपुर में श्रम राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई एवं जल संसाधन मंत्री महेन्द्रजीत मालवीय के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में जगदीशराज श्रीमाली को पुन: निर्विरोध प्रदेशाध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया। भीलवाड़ा जिला इंटक से बार कौंसिल ऑफ  इंडिया के चेयरमैन सुरेशचन्द्र श्रीमाली एवं कार्यकारी अध्यक्ष दीपक व्यास के नेतृत्व में करीब दो सौ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया जिसमें महामंत्री कानसिंह चुंडावत, नंदलाल गाडरी, डूंगरसिंह, बीपीएल प्रोसेस श्रमिक संघ के अध्यक्ष जोधाराम गुर्जर, काशीराम गाडरी, भीलवाडा वस्र्टेड अध्यक्ष कालूलाल बलाई, भैरूसिंह टांक, आरएसईबी श्रमिक संघ से प्रदेश सचिव प्रीति शर्मा, ओमप्रकाश वैष्णव, माडर्न वस्र्टेड से शंकरलाल खोईवाल, आरएसडब्ल्यूएम गुलाबपुरा से मो. इलियास, महामंत्री विष्णु शर्मा, किशनसिंह, केसरसिंह, राजकुमार शर्मा, आंगूचा माइन्स से बाबूलाल पंवार, चंदनसिंह, महिला इंटक अध्यक्ष वंदना कंवर, सुनीता धौलपुरिया, बदाम खटीक, कमठाणा श्रमिक संघ के हरिप्रकाश जोशी, वीरेन्द्र जैन सहित करीब दो सौ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में अपने उद्गबोधन में श्रममंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं से हर जिले में इंटक सम्मेलन आयोजित करने का आह्वान कर श्रमिक समस्याओं से सरकार को रूबरू कराने की बात कही। टेक्सटाइल श्रमिकों का वेजबोर्ड बनाने, भारतीय औद्योगिक मुल्य सूचकांक 1.16 पैसा से बढ़ाकर तीन रुपए करने का प्रस्ताव भी लिया गया। बंद पड़ी गुलाबपुरा व गंगापुर सरकारी मिल को पुन: चालु करवाने एवं शेष रहे श्रमिकों का समायोजन करवाने की मांग रखी गई। खान श्रमिकों की लाभकारी योजनाओं को लागू करने एवं भवन निर्माण श्रमिकों की शुभशक्ति योजना को मुख्यमंत्री से मिलकर पुन: चालू करवाने का प्रस्ताव भी लिया गया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली