पद्मावत के बाद अक्षय कुमार की पृथ्वीराज को लेकर राजस्थान में माहौल गर्म, गुर्जर समाज ने जताई आपत्ति
पद्मावत के बाद अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'पृथ्वीराज' को लेकर राजस्थान में बवाल मच गया है। अजमेर में गुर्जर समाज लोगों ने फिल्म को लेकर जिला कलेक्टर पर प्रदर्शन किया। गुर्जर समाज के लोगों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो प्रदेश भर में आंदोलन किया जाएगा। गुर्जर समाज के लोगों ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर अपना विरोध जताया। अखिल भारती वीर गुजर समाज समिति के अध्यक्ष हरचंद ने बताया कि आने वाले दिनों में 'पृथ्वीराज' फिल्म रिलीज होने वाली है। जिसे लेकर गुर्जर समाज में काफी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है। इतिहास के साथ छेड़छाड़ का लगाया आरोप सम्राट पृथ्वीराज चौहान गुर्जर समाज से संबंधित थे और वे भगवान देवनारायण के वंशज थे। उनकी मांग है कि मांग है कि फिल्म को रिलीज करने से पहले गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों को दिखाया जाए। फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। गुजर नेता और मिहिर आर्मी चीफ हिम्मत सिंह ने कहा कि इतिहास के साथ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इतिहास बचाने के लिए लड़ाई के लिए हम तैयार है। यदि गुर्जर समाज के इतिहास के साथ गलत तथ्यों के साथ फिल्म में दिखाया तो अंजाम बुरा होगा। हिम्मत सिंह ने कहा कि यदि मूवी में राजपूत शब्द का प्रयोग हुआ तो हम विरोध करेंगे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें