बारिश से कृषि उपज मंडी में मक्का व अन्य कृषि उपज भीगने से नुकसान
भीलवाड़ा ( बाल गोविंद व्यास)। सोमवार रात हुई बारिश से कृषि उपज मंडी में खुले में रखा अनाज भीग गया वही मंडी में हल्की बारिश के बावजूद पानी जमा होने से आज सुबह लोगों को आने जाने में भी दिक्कत हुई और वहां कीचड़ फैल गया। सोमवार देर रात 2 बजे बाद शुरू हुई बारिश मंगलवार सुबह तक रुक-रुक कर जारी रही इस दौरान कृषि उपज मंडी परिसर में आसमान तले खुले में रखी गई मक्का और अन्य कृषि उपज बारिश में भीग गई और कई जगह तो पानी भरने से बोरिया पानी में भी डूबी नजर आई आज सुबह मंडी पहुंचे पल्लेदार कृषि उपज को सुरक्षित करते हुए नजर आए उधर फल और सब्जी मंडी क्षेत्र में हल्की बारिश के बाद कई जगह पानी भर गया और कीचड़ फैल गया जिससे वहां आने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुलाबपुरा में मंगलवार को सुबह से ही बरसात रुक रुक कर जारी अचानक बढ़ी सर्दी से लेट खुले बाजार व्यापारी वर्ग सर्दी से बचने के लिए तपते आए नजर सर्दी बढ़ने के कारण बाजार मैं ग्राहक नही |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें