वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत: कटरा-जम्मू-अमृतसर के बीच तीन दिन चलेगी विशेष रेलगाड़ी

 


जम्मू। पंजाब में जारी किसान आंदोलन के चलते लगातार नौवें दिन मंगलवार को भी जम्मू से रेल यातायात पूरी तरह से बाधित रहा। ना ही कोई रेलगाड़ी जम्मू पहुंची और ना ही जम्मू से कोई रवाना हो पाई। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने मंगलवार से गुरुवार तक 3 दिन विशेष रेलगाड़ी चलाने का फैसला लिया है।
यह रेलगाड़ी श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन से अमृतसर के बीच चलेगी। आदेश के तहत रेलगाड़ी कटरा रेलवे स्टेशन से दोपहर 12 बजे चलकर उधमपुर, मनवाल, जम्मू, विजयपुर, सांबा, हीरानगर, कठुआ, पठानकोट गुरदासपुर, बटाला होते हुए शाम 6.15 बजे अमृतसर पहुंचेगी। अमृतसर से यह रेलगाड़ी दोपहर 12 बजे चलेगी और शाम 6.15 बजे कटरा पहुंचेगी।
वहीं, किसान आंदोलन के चलते सोमवार को रद होने वाली रेलगाडिय़ों में वाराणसी से जम्मू के बीच चलने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस, कटरा से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस, कटरा से दिल्ली जाने वाली जम्मू मेल एक्सप्रेस, जम्मू से दिल्ली के सराय रोहिल्ला जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस, कटरा से ऋषिकेश जाने वाली हेमकुंड एक्सप्रेस, जम्मू से नई दिल्ली के बीच जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस, कटरा से नई दिल्ली जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति रद्द रही। चूंकि यह रेलगाडिय़ां जम्मू नहीं पहुंची इस लिए वापसी में भी यह रेलगाडिय़ां रद्द रही।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज