नीलगर समाज की कार्यकारिणी घोषित

 


चित्तौडग़ढ़ (हलचल)। पंचायत नीलगर समाज की नवगठित कार्यकारिणी की घोषणा मस्जिद नीलगरान के समीप स्थित नीलगर पंचायती नोहरे में सभी पंचों के समक्ष की गई। कार्यक्रम की शुरुआत हाजी मंजूर तंवर ने कुरान की तिलावत से की। नवनियुक्त सदर खुसरो कमाल नीलगर ने नवगठित कार्यकरिणी की घोषणा की जिसमें सलाहकार हाजी गनी मोहम्मद, हाजी जिगरूद्दीन बेलिम, हाजी मोहम्मद रफीक राक्षा, गुलाम नबी सरवानी, हाजी गुलाम सादिक राक्षा, हाजी मोहम्मद रिज़वान तंवर को बनाया गया। नायब सदर के रूप में हाज़ी मोहम्मद हुसैन खिलजी को नियुक्त किया गया। सेक्रेट्री हाजी मंजूर हुसैन तंवर, नायब सेक्रेट्री मोहम्मद सिद्दीक नीलगर, कोषाध्यक्ष जाकिर हुसैन कुरैशी, प्रवक्ता अवेस अख्तर कूका को बनाया गया। सदस्यों के रूप में मुबारक हुसैन राक्षा, मोहम्मद रजा खताई, जिया उल रहमान राक्षा, निसार अहमद खारिया, अब्दुल सलाम टांक, मोहम्मद इरफान गौरी, अख्तर जावेद जारौली, मोहम्मद रईस गौरी, मोहम्मद रफीक (मुंशी) राक्षा, सोहराब कुरैशी, मोहम्मद इशाक मुंशी खिलजी, मोहम्मद अफज़़ल गौरी, मोहम्मद आरिफ  गौरी, मोहम्मद इरफ़ान गौरी छोटा, खुर्शीद भाटी को सदस्य बनाया गया। इस दौरान सदर खुसरो कमाल नीलगर ने बताया कि 22 मई 2022 को भीलवाड़ा के पुर में नीलगर समाज पुर द्वारा निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग