अखिल भारतीय गाडरी महासभा की बैठक संपन्न
गंगापुर (मोना शर्मा)। संत पेमा महाराज की धुनी पर गाडरी महासभा की बैठक युवा जिलाध्यक्ष रामचन्द्र गाडरी रूपपुरा की अध्यक्षता में हुई। बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमरचंद सवाईपुर, विशिष्ट अतिथि गाडरी विकास संस्था महासचिव कैलाश खायडा, जगदीश अमरगढ़, देवीलाल गेगा खेड़ा, देवीलाल पायरा, उदयराम सांगवा, आनद आमेट तथा अतिविशिष्ट अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष नंदलाल खेमाणा थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें