ई-मित्र संचालक से मारपीट के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, आंदोलन की दी चेतावनी

 

 भीलवाड़ा हलचल। भारत निर्वाण राजीव गांधी सेवा केंद्र, आलमास में प्रवेश कर मारपीट करने व इलेक्ट्रोनिक उपकरण तोडफ़ोड़ देने व मोबाइल आदि लूट ले जाने के मामले में कार्रवाई नहीं  होने को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर पुलिस  अधीक्षक को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन किया जायेगा। 
आलमास निवासी सांवरमल शर्मा, मंगलवार को ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां इन लोगों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। इसमें बताया गया है कि सांवरमल शर्मा आलमास वार्ड नंबर 4 का निर्वाचित वार्डपंच है। साथ ही राजीव गांधी केंद्र में ई-मिद्ध ऑपरेटर/ कियोस्क संचालक भी है। वर्तमान सरपंच पति सरपंच का काम संभालते है। लेकिन उसके वार्ड एवं पंचायत में नाली निर्माण व अन्य कई कामों के ग्राम सभा में प्रस्ताव ले लिये जाते हैं, लेकिन पंचायत विकास कार्य नहीं रकवाया जाता है। वार्डवासियों की शिकायत पर उसने कई बार सरपंच, सचिव व सरपंच पति को अवगत करवाया, लेकिन ध्यान नहीं दिया। 8 दिसंबर को प्रशासन गांवों के संग अभियान कैंप में शिविर प्रभारी से शिकायत की। इसे लेकर रात को सरपंच पति आदि लोग कार में सवार होकर आये और राजीव गांधी निर्माण सेवा केंद्र में प्रवेश कर गाली-गलौच और मारपीट की। एलईडी, सीपीयू, की बोर्ड, माउस, प्रिंटर व डिवाइस तोड़ दिये। मोबाइल व 12 हजार रुपये छीन लिये। इसे लेकर 9 दिसंबर को रिपोर्ट की, लेकिन पुलिस ने आज तक मुकदमा दर्ज नहीं किया व न कोई कार्रवाई की। मुकदमे में फंसाने की धमकियां देकर गांव छुड़ाने पर आमादा है। इसे लेकर पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की गुहार की। ग्रामीणों का कहना है कि मामले में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन किया जायेगा। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली