बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लगाए गए मुकदमे नहीं हटाने पर भीलवाड़ा बंद व आंदोलन की चेतावनी

 


बिजौलियां (हलचल)। बिजौलियां में शौर्य दिवस पर निकाले गए शौर्य संचलन के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे हटाने की मांग को लेकर सोमवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से जिला कलक्टर के नाम उपखंड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को ज्ञापन सौंपा गया।
प्रखंड मंत्री यशवंत पुगलिया ने कहा कि बिजौलियां में 19 दिसंबर को शौर्य दिवस पर शौर्य संचलन निकालने के लिए 14 दिसंबर को ही बिजौलियां उपखंड अधिकारी को लिखित में सूचना दे दी गई थी । इसके बावजूद प्रशासन ने 19 दिसंबर को शौर्य संचलन की अनुमति देने से इनकार कर दिया। इसके बाद प्रशासन व संचलनकर्ताओं के बीच वार्ता के बाद शौर्य संचलन प्रशासन की सहमति से निकाला गया। संचलन शांतिपूर्वक निकला। इसके बाद रात 11 बजे संचलनकर्ताओं व कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे लगाकर गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा सहित देश-प्रदेश में कई राजनीतिक कार्यक्रम व प्रदर्शन हो रहे हैं लेकिन उन पर कोई रोक नहीं है। बजरंग दल प्रखड़ संयोजक दीपक गौड़ ने कहा कि अभी भीलवाड़ा जिले में दो संचलन और निकलने हैं । आज हमने ज्ञापन के माध्यम से जिला कलक्टर को बता दिया है कि इन संचलनों को रोकने का प्रयास किया गया और बिजौलियां में संचलनकर्ताओं व कार्यकर्ताओं पर लगाए गए मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से भीलवाड़ा सहित मेवाड़ क्षेत्र में बंद रखकर उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने के दौरान पूर्व विधायक बद्री गुरुजी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा, सुमित जोशी, विहिप प्रखड़ उपाध्यक्ष हेमंत गौड़, पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र सिंह राजोरा, बजरंग दल नगर संयोजक रवि अहीर, आशीष राठौर, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनील जोशी, नरेश सोनी, गोविंद पाराशर व मनीष लोहार मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली