पेपर लीक करने के आरोप में एनएसयूआइ का महासचिव गिरफ्तार
जयपुर। राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी (बीडीओ) परीक्षा के पेपर लीक मामले में पुलिस ने सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के अग्रिम संगठन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (एनएसयूआइ) के प्रदेश महासचिव प्रकाश गोदारा को गिरफ्तार किया गया है। सिरोही पुलिस ने बुधवार दोपहर में गोदारा को गिरफ्तार किया है। पेपर लीक का यह मामला तब सामने आया, जब मंगलवार को परीक्षार्थी इन्दुबाला सहित तीन को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में परीक्षार्थियों ने बताया कि पेपर लीक करने वाले गिरोह के सदस्यों ने 27 दिसंबर को पहली पारी में हुई परीक्षा का पेपर आउट कराया था। वाट्सएप के जरिए उन्हें आंसर शीट भेजी गई थी। जांच में सामने आया कि इन्दुबाला के पति लादूराम बिश्नोई ने प्रकाश गोदारा के साथ मिलकर पेपर लीक किया था। आरोपितों ने प्रश्न पत्र की आंसर शीट देने के बदले में कुछ परीक्षार्थिियों से कुल 15 लाख की रकम में सौदा किया था। प्रकाश गुजरात फरार होने के चक्कर में था, लेकिन पुलिस अधीक्षक धर्मेंन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद प्रकरण की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें