यूरिया लेने के लिए लगी किसानों की लंबी कतार
मंगरोप (मुकेश खटीक)। सुवाणा पंचायत समिति के आमलीगढ़ ग्राम पंचायत की सहकारी समिति में किसानों को यूरिया खाद की आपूर्ति की गई। देबीलाल जाट ने बताया कि प्रदेश यूरिया खाद की किल्लत से जूझ रहा है। आमलीगढ़ सहकारी समिति द्वारा 400 बैग वितरित किए गए। यूरिया खाद की किल्लत का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। विभाग से यूरिया की अपर्याप्त आपूर्ति के चलते किसानों को मांग के अनुरूप यूरिया नहीं मिल पा रहा है जिससे फसलें खराब होने का अंदेशा बना हुआ है। खाद आने की सूचना मिलने के बाद अलसुबह सहकारी समिति के बाहर यूरिया लेने के लिए किसानों की लम्बी कतार लग गई लेकिन उसमें भी एक किसान को एक बैग खाद का दिया गया। किसानों की मांग के अनुरूप उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें