सेवा के संकल्प को आगे बढ़ाना है: बंबोरा
रायपुर (हलचल)। सेवा के संकल्प को आगे बढ़ाना है। सेवा ही सभी कार्यों में सर्वश्रेष्ठ है। सेवा से व्यक्ति हमेशा आगे बढ़ता है। उक्त विचार उपखंड अधिकारी सुंदरलाल बंबोरा ने राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्र सेवा योजना के तहत चल रहे सात दिवसीय विशेष सेवा शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पद से व्यक्त किए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भारत विकास परिषद के सचिव रमेश चंद्र वैष्णव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवा कार्यों को सराहा। महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य चंदा चौहान ने सेवा कार्य में सदैव अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. डॉ. नेमीचंद कुमावत ने कहा कि छात्र-छात्राओं के मन से किए गए सात दिवसीय समस्त सेवा कार्य आमजन के लिए प्रेरणीय एवं अनुकरणीय है। कुमावत ने सात दिवसीय शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए महाविद्यालय परिसर की चारदीवारी निर्माण में प्रशासनिक सहयोग हेतु उपखंड अधिकारी बंबोरा का ध्यान आकृष्ट किया। सात दिवसीय समापन समारोह का शुभारंभ उपखंड अधिकारी बंबोरा, विशिष्ट अतिथि वैष्णव, अध्यक्ष चंदा चौहान ने माता सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व धूपबत्ती कर किया। सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक-साहित्यिक-शैक्षिक प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। सात दिवसीय विशेष शिविर में सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक के रूप में अवंतिका सुथार व विक्रमनाथ का अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मान किया। योगाचार्या चेतना कुमावत व राज्य स्तर पर राष्ट्रीय सेवा योजना में सर्वश्रेष्ठ प्रोफेसर के रूप में सम्मानित होने वाले डॉक्टर नेमीचंद कुमावत को उपखंड अधिकारी बंबोरा, भारत विकास परिषद के सचिव वैष्णव, समारोह की अध्यक्ष चौहान ने प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। समापन अवसर पर प्राध्यापक नारायणलाल माली, प्रेम प्रकाश शर्मा सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें