एमपी से खरीद कर लाई गई पिस्टल से की थी हिस्ट्रीशीटर सिकंदर ने फायरिंग, पिस्टल व दो कारतूस बरामद
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। शहर के कावांखेड़ा कच्ची बस्ती में गत दिनों फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर सिकंदर उर्फ लॉटरी के घर से कोतवाली पुलिस ने फायरिंग के काम ली पिस्टल और दो कारतूस बरामद किये हैं। इस बीच, रिमांड खत्म होने पर तीनों आरोपितों को पुलिस ने आज न्यायालस में नेयर किया, जहां से दो को जेल, जबकि सिकंदर को पुन: दो दिन रिमांड पर लिया है। पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश भेजी जायेगी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें