एमपी से खरीद कर लाई गई पिस्टल से की थी हिस्ट्रीशीटर सिकंदर ने फायरिंग, पिस्टल व दो कारतूस बरामद

 

 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। शहर के कावांखेड़ा कच्ची बस्ती में गत दिनों फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर सिकंदर उर्फ लॉटरी के घर से कोतवाली पुलिस ने फायरिंग के काम ली पिस्टल और दो कारतूस बरामद किये हैं। इस बीच, रिमांड खत्म होने पर तीनों आरोपितों को पुलिस ने आज न्यायालस में नेयर किया, जहां से दो को जेल, जबकि सिकंदर को पुन: दो दिन रिमांड पर लिया है। पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश भेजी जायेगी।  
कोतवाल डीपी दाधीच ने हलचल को बताया कि 24 दिसंबर को अब्दुल हकीम उर्फ  भूरिया के घर के बाहर हिस्ट्रीशीटर सिकंदर उर्फ  लॉटरी ने भूरिया ने साथियों के साथ मिलकर फायरिंग की थी। इससे पहले  सिकंदर व उसके दो अन्य साथियों ने  भूरिया के बेटे शेरखान के साथ मारपीट की। इसके बाद शेरखान व उसके दादा अयूब खां पर इन बदमाशों ने फायरिंग की। अयूब ने नीचे झुककर खुद को गोली लगने से बचाया, जबकि निशाना चूकने से शेरखान बच गया था। गोली, अयूब की परचूनी दुकान के काउंडर में जा लगी थी। इस वारदात के बाद हमलावर मौके से भाग छूटे थे।   अयूब खां ने फायरिंग को लेकर कोतवाली में दी रिपोर्ट में बताया कि सिकंदर व उसके साथियों ने दो फायर किये थे। गोली किसी को नहीं लगी।  इसके बाद तीनों आरोपी यह कहते हुए कि आज तो बच गया, देखता हूं कब तक बचेगा, बुलेट लेकर भाग गए। पुलिस ने अयूब खां की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया था। बता दें कि इसी दिन रात को आरोपितों ने भूरिया को गोली मार दी थी, जिससे वह घायल हो गया था।  पुलिस ने इस मामले में कावांखेड़ा कच्ची बस्ती निवासी हिस्ट्रीशीटर सिकन्दर र ंगर ेज उर्फ लॉटरी, अकरम पुत्र मोहम्मद आजाद रंगरेज, व  सिंधूनगर निवासी अजहर उर्फ लक्की पुत्र मोहम्मद सलीम शाह  को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपित सिकंदर से गहन पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर उसी के घर के एक कमरे में छिपा कर रखी पिस्टल के साथ ही दो कारतूस बरामद किये हैं। इनमें एक यूज्ड कारतूस है। दाधीच ने बताया कि पूछताछ में आरोपित सिकंदर ने कबूल किया कि यह पिस्टल वह कुछ समय पहले मध्यप्रदेश के धार इलाके से 20 हजार रुपये में खरीद कर लाया था। ऐसे में पुलिस की एक टीम अब हथियार सप्लायर की तलाश में धार (मध्यप्रदेश) जायेगी। उधर, तीनों आरोपितों को आज पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से अकरम व अजहर को जेल, जबकि सिकंदर को दो दिन रिमांड पर भिजवा दिया। 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली