कुमावत समाज विकास एवं शोध संस्थान के तत्वाधान में एक दिवसीय सम्मेलन सम्पन्न

 



भीलवाड़ा (चन्‍द्रशेखर शर्मा) शहर मे पांसल चौराहा से सुखाड़िया सर्किल वाले 100 फिट रोड़ पर ,राजस्थान टेंट हाउस वाली सड़क शारदा कॉलोनी के पीछे वाली रोड जो 100 फिट 200 को जोड़ती है उस पर बजरंग विहार में कुमावत समाज के निजी ट्रस्ट कुमावत समाज विकास एवं शोध संस्थान की खरीदी गई जगह पर रखी गई।जिसमें पूरे भीलवाड़ा जिले के प्रत्येक गांव से कई गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि एवं चोकला अध्यक्ष उपस्थित थे‌ सभी ने अपने उद्बोधन में समाज में शिक्षा के प्रति जागृति, कुरीतियों पर अंकुश, छात्र-छात्राओं को शिक्षा के लिए उचित व्यवस्था एवं जागृति,

अनुशासित एवं विकसित समाज के प्रति जागृति, समाज संगठन की विशेष जागृति के बारे में बताया ।

और इसी के साथ ही उपस्थित सभी मंचासीन अधिकारियों ने कुमावत समाज विकास एवं शोध संस्थान के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। और जिला स्तरीय नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष-शंकर लाल कुमावत प्रधान मांडल, उपाध्यक्ष-राहुल नागोरा, सचिव समर्थ सींदड़, कोषाअध्यक्ष- बालू राम कुमावत एवं श्रवण लाल बातेडिया, सह सचिव-रामलाल सर्वा, रोशन लाल कुमावत, शिक्षा मंत्री- प्रिंसिपल महोदय सत्यनारायण कुमावत, शंभूलाल कुमावत ,संरक्षक- लालू राम कुमावत गोविंदपुरा,गेयरी लाल कुमावत रूपा का खेड़ा,बालू राम कुमावत शंभूपुरा,श्रवण लाल डूंगरवाल  बृज मोहन कुमावत अध्यक्ष धानेश्वर कमेठी,सोहन लाल कुमावत अध्यक्ष जरनेश्वर कमेटी को सर्व सहमति से नियुक्त किया गया दुपट्टा पहनाकर नवनियुक्त प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। इस मौके पर उपस्थित सभी समाज जनों के समक्ष नवनियुक्त  प्रतिनिधियों ने प्रतिज्ञा के साथ में शपथ ग्रहण की और इस पद को जिम्मेदारी से निभाने का पूर्ण विश्वास दिलाया।    

निर्विरोध कार्यकारिणी का गठन किया गया और नवनियुक्त अध्यक्ष शंकर लाल कुमावत ने घोषणा की कि अति शीघ्र ही आगामी मीटिंग में कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा और एरिया वाइज कमेटियां बनाकर अति शीघ्र ही खरीदी गई जमीन का पैसा सहयोग राशि के रूप में इकट्ठा किया जाएगा।घोषणा के तुरंत बाद ही कहीं भामाशाह ने बढ़-चढ़कर सहयोग राशि देने की घोषणा की एवं तत्काल राशि भी जमा की गई। अब जिला लेवल पर भीऔर ब्लॉक वाइज तहसील क्षेत्र पर भी इस संगठन की कार्यकारिणी का गठन सब के सहयोग से किया जाएगा।

इस मौके पर मांडल प्रधान शंकर लाल कुमावत झरणेश्वर महादेव कमेटी अध्यक्ष सोहन लाल कुमावत एवं सचिव प्रभु लाल कुमावत, 62 चौखला रायपुर अध्यक्ष ऊंकार जी कुमावत, मटुनिया सरपंच भगवान जी, उलाई सरपंच बद्रीलाल जी,जालरीया पंचायत सरपंच जगदीश जी कुमावत, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि गेयरी लाल जी कुमावत , पूर्व सरपंच कोचरिया शंकर लाल जी कुमावत,नगर परिषद पार्षद सत्यनारायण कुमावत, मटुनिया सरपंच भगवान लाल जी, पूर्व सरपंच भेरूलाल जी, शंकर लाल जी कुमावत,पूर्व कुमावत समाज विकास एवं शोध संस्थान के सभी पदाधिकारी , समाज के गणमान्य नागरिकों एवं समाज प्रतिनिधियों में उद्योगपति गणपत लाल जी कुमावत बड़ौदा, उगम लाल कुमावत पनोतिया, कुमावत समाज जिला अध्यक्ष बंशीलाल कुमावत, नगर अध्यक्ष रामलाल  छापरवाल, रामस्वरूप कुमावत, श्याम मारवाल, इफको के डायरेक्टर बाबूलाल कुमावत,नारायण ओस्तवाल, ग्राम विकास अधिकारी जिला अध्यक्ष पारसमल कुमावत,क्षत्रिय कुमावत महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दुर्गा लाल कुमावत,गणपत लाल पंजेरीवाल और भी कई जनप्रतिनिधि व समाज बंधु एवं कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।

सभी कार्यकर्ता एवं समाज बंधुओं के सहयोग से कुमावत समाज की जिला स्तर पर यह पहली बार ऐतिहासिक सफल मीटिंग का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित हुआ। पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन पार्षद नगर परिषद भीलवाड़ा सत्यनारायण मंडोवरा उपरेड़ा वाले ने किया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली