भांजे ने मामा के घर को लूटा: खुद के पैर पर गोली भी चलवाई

 

अजमेर। अजमेर जिले के किशनगढ़ के राधाकृष्ण विहार कॉलोनी में एक महीने पहले मार्बल व्यापारी के घर में परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर फायरिंग, मारपीट कर लूटपाट करने का आइडिया भांजे को टीवी सीरियल्स को देखकर आया। भांजे को ऑनलाइन गेम्स पब्जी, फ्री फायर खेलने और सस्पेंस से भरे धारावाहिक देखने का शौक था। सट्टे में चढ़े कर्ज काे चुकाने के लिए भांजे को मामा के घर वारदात करना आसान लगा।

भांजे से आरोपी भोमा ने संपर्क कर वारदात की योजना बनाई और साथियों को जोड़कर टीम बनाकर वारदात को अंजाम दिया। खुद के पैर पर ही गाेली मारने काे कहा जिससे उस पर शक ना हाे। लुटेरों ने वारदात के बाद लूटी गई राशि व कैश को पांचों आरोपियों में बराबर बांटना तय किया था। भांजे ने ही लुटेरों को नकदी, जेवरात कमरों की अलमारियों में रखे होने की जानकारी दी थी।

पुलिस ने गिरफ्तार तीन आरोपी बिजयनगर रोड, चौहान कॉलोनी, ब्यावर निवासी यश शर्मा उर्फ बल्ला (28) पुत्र गोपाल शर्मा, भाट निवासी रैगरान मोहल्ला छोटा बास ब्यावर निवासी विजय उर्फ विनीत उर्फ भोमा (22) पुत्र अशोक रूपावत तथा छीपा मोहल्ला खरवा निवासी शैतान उर्फ अफजल (30) पुत्र रामा को न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपियों को सात दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। जबकि नाबालिग भांजे को एक दिन पूर्व ही निरुद्ध कर बाल सुधार गृह भिजवा दिया गया। प्रकरण में चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी का नाम पुलिस ने गुप्त रखा है।

भांजे को बंधक नहीं बनाने से हुआ पुलिस को शक

पुलिस को वारदात के दिन ही मार्बल व्यापारी संजय लखोटिया के भांजे पर संदेह हो गया था। मामले में सामने आया कि लुटेरों ने संजय के पिता, माता, पत्नी, बेटे को बंधक बनाया था। लेकिन भांजे को नहीं बांधा। दिखाने के लिए भांजे के साथ मारपीट की थी, लेकिन कहीं गहरी चोटें नहीं थी। भांजे ने पुलिस को बताया कि लुटेरों ने घुसते ही कहा कि कहां है संजय। इसका मतलब लुटेरे संजय को जानते थे। इसके बाद जब बार-बार भांजे से पूछा गया तो उसकी आवाज लड़खड़ाने लग गई। बयानों में भी विरोधाभास आने लगा। पुलिस को सबसे बड़ा जवाब यह मिला कि घर के मजबूत दरवाजों में मजबूत लॉक होने के बावजूद लुटेरे भीतर कैसे पहुंचे। उन्हें नकदी और जेवरात के रखे जाने वाले कमरों की सही जानकारी कैसे मिली। लुटेरों ने डीवीआर भी निकाल ली। इन सभी से भांजे पर संदेह हो गया। पुलिस विश्वास में लेकर आगे बढ़ी और बाद में भांजे ने सच्चाई कबूल कर ली।

अलग-अलग दिशा में फरार हुए लुटे

वारदात के बाद चारों आरोपी अलग-अलग दिशाओं में फरार हो गए। नकदी व जेवरात साथियों ने हिस्सों में बांट लिया। इसके बाद लुटेरों ने अलग-अलग शहरों में रहकर फरारी काटी। लूटी हुई राशि को खर्च किया। पुलिस ने 700 सीसीटीवी कैमरे सवाई माधोपुर तक खंगालकर लुटेरों को गिरफ्तार किया। अब पुलिस लूटी गई राशि व नकद बरामद करने में जुटी है।

यह है मामला

राधाकृष्ण विहार कॉलोनी निवासी सुरेशचन्द्र लखोटिया के मकान में 24 नवंबर को अलसुबह 2 बजे करीब 4 नकाबपोश व्यक्तियों ने घर में घुसकर मेरे परिवार को बंधक बनाकर फायरिंग कर करीब 24-25 लाख रुपए व सोने चांदी के आभूषण लूट कर ले गए थे। आरोपियों ने परिवार की बुजुर्ग महिलाओं के भी हाथ पैर बांधकर बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया था। मार्बल व्यापारी संजय लखोटिया बेटी का एडमिशन कराने बाहर गए हुए थे।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली