संस्कारवान बनाने के लिए अणुव्रत से जोड़ा जाना महत्ती आवश्यकता-कोठारी
शाहपुरा (मूलचन्द पेसवानी)। अहिंसा यात्रा प्रणेता आचार्य महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती शासनश्री ध्यान साधक मुनि सुरेश कुमार हरनावां सहवर्ती मुनि संबोध कुमार मेधांश के सानिध्य में गुरूवार को लाड़ स्वाध्याय भवन में बच्चों की प्रतिभा को तराशने व प्रोत्साहन के लिए संचिना कला संस्थान के तत्वावधान में अणुव्रत बाल संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें