VIDEO हाईवे पर खड़ी खाखले की ट्रॉली से टकराई बाइक, लगी आग, दो घायल
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) नेशनल हाईवे 758 पर हाईवे पेट्रोलिंग टीम की बड़ी लापरवाही देखने को मिली, जिसके चलते एक सड़क हादसा हो गया, जबकि अन्य कई हादसे होते होते बच गए | वहीं पुलिस के द्वारा हादसे की सूचना देने के बाद भी पेट्रोलियम की टीम डेढ़ से 2 घंटे देरी के बाद मौके पर पहुंची | सवाईपुर चौकी प्रभारी रोहिताश ने बताया कि रविवार सुबह करीब 6 बजे एक खाखले से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली नेशनल हाईवे 758 पर कुड़ी के निकट सोपुरिया चौराहे पर अचानक टायर फट गया | जिसके बाद ट्रैक्टर चालक ने ट्रॉली को बीच हाईवे पर ही खड़ा कर दी | वहीं इसके बाद वहां पहुंची हाईवे की टीम ने वहां कटीली झाड़ियां लगा दी | लेकिन शाम तक भी ट्रैक्टर चालक ने ट्रॉली को हाईवे से नहीं हटाया और ट्रॉली बीच हाईवे पर ही खड़ी रही | जिसके चलते 14 घंटे बाद रविवार शाम को एक बाइक खाखले से भरी हुई ट्रॉली से टकरा गई | जिसमे हुए घर्षण से निकली चिंगारी से बाइक में आग पकड़ ली, कुछ ही देर में बाइक धू-धू कर बुरी तरह से जल गई | वही इस हादसे में आजाद नगर निवासी रणजीत कुमार, जितेंद्र कुमार व धर्मवीर घायल हो गए | जिनको 108 एंबुलेंस की मदद से सवाईपुर चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार किया गया | पुलिस के द्वारा हाईवे पेट्रोलिंग टीम को सूचना देने के डेट से 2 घंटे बाद टीम मौके पर पहुंची | इसके बाद पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से खाखले से भरी हुए ट्रॉली को हाईवे से हटाकर मार्ग को सुचारू किया | वहीं इसी दौरान अंधेरा होने के चलते दो तीन और वहां वाहन ने दुर्घटना का शिकार होते होते बच गए || |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें