राशिफल 31 जनवरी: इन राशि वालों के लिए आज का दिन वरदान समान, ये लोग करें नीली वस्तु का दान

 


 

मेष-मन थोड़ा परेशान रहेगा। व्‍यवसायिक हानि का संकेत है। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। सीने में विकार हो सकता है। कोई नया व्‍यवसाय अभी शुरू न करें। एक-दो दिन रुक जाएं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी मध्‍यम समय कहा जाएगा। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ-भाग्‍य पर भरोसा करके कोई काम न करें। बहुत जांच-परख कर ही कोई भी काम करें। स्‍वास्‍थ्‍य आपका पहले से बेहतर है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक समय कहा जाएगा लेकिन सम्‍मान पर कोई ऊंगली उठ सकती है इसका ध्‍यान रखें। शनिदेव की अराधना करते रहें।


मिथुन-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां बहुत प्रतिकूल हैं। ध्‍यान देकर चलें। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम और संतान ठीक-ठाक रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-अत्‍यंत खराब समय है। चंद्रमा निर्जीव होता है तो आपके स्‍वास्‍थ्‍य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। सप्‍तम भाव में अमावस्‍या योग, विषयोग बन रहा है। जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आज के दिन चली आ रही परेशानी और परेशान कर सकती है। थोड़ा सूझबूझ से काम लें। किसी भी बात पर तू-तू, मैं-मैं या जीवनसाथी के साथ न उलझें। कोर्ट-कचहरी तक न जाएं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब प्रभावित होता दिख रहा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

सिंह-स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में स्थिति ठीक नहीं है। बाकी परिस्थितियां प्रतिकूल होने के बाद भी अनुकूल कर लेंगे आप। विरोधी परास्‍त होंगे। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम है, प्रेम, संतान व्‍यवसाय सब ठीक है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

कन्‍या-अवसाद की स्थिति दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य भी प्रभावित है। मन, संतान, प्रेम सब प्रभावित दिख रहा है। विद्यार्थियों के लिए भी अच्‍छा समय नहीं है। कुल मिलाकर थोड़ा बचकर पार करें। भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-घरेलू सुख बाधित है। सीने में विकार की आशंका है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर आंच आ सकती है। घरेलू चीजों को शांत होकर निपटाएं। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। रक्‍तचाप अनियमित हो सकता है। प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम कहा जाएगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। नाक-कान-गला की परेशानी हो सकती है। भाइयों और मित्रों के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। इसके अलावा आपकी स्थिति स्‍वास्‍थ्‍य नरम, प्रेम-व्‍यापार उत्‍तम है। नीली वस्‍तु का दान करें, अच्‍छा होगा।

धनु-आर्थिक हानि का संकेत है। कुटुम्‍बीजनों में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। प्रेम और व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। नीली वस्‍तु का दान करें।

मकर-ऊर्जा का स्‍तर ऊपर-नीचे होता रहेगा। बहुत अच्‍छी स्थ्‍िाति नहीं कही जाएगी। बहुत असमंजस की स्थ्‍िाति रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम और व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-साझेदारी में समस्‍या आ सकती है। नेत्र विकार, सिरदर्द, ज्‍यादा सोचने के शिकार, खर्च की अधिकता से कर्ज की स्थ्‍िाति आ सकती है। सामान्‍य से खराब समय कहा जाएगा। प्रेम और व्‍यापार भी प्रभावित होता दिख रहा है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन-आय के एक से अधिक स्रोत बनने के संकेत हैं। रुका हुआ धन वापस मिलेगा लेकिन असमंजस वाला समाचार प्राप्‍त हो सकता है आपको। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली